Press Release

Press Release from Raj Bhavan, Gangtok

Information & Public Relations Department

Date: 12-Sep-2024
प्रेस विज्ञप्ति
राजभवन:गंगटोक
दिनांक: 12 सितंबर 2024
सिक्किम के माननीय राज्यपाल से आईसीएआर-राष्ट्रीय आर्किड अनुसंधान केंद्र के निदेशक ने की शिष्टाचार भेंट
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल, श्री ओम प्रकाश माथुर से आईसीएआर-राष्ट्रीय आर्किड अनुसंधान केंद्र, पाकयोंग के निदेशक डॉ. शंकर प्रसाद दास ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने अनुसंधान केंद्र के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
माननीय राज्यपाल ने आर्किड की विभिन्न प्रजातियों, अनुकूल जलवायु, बाज़ारीकरण, सरकारी योजनाओं और टिशू कल्चर की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निदेशक डॉ. दास ने बताया कि सिक्किम में पाई जाने वाली प्रमुख आर्किड प्रजातियों में पापियोपेडिलम, डेंड्रोबियम और सिम्बिडियम प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि सिक्किम की जलवायु आर्किड की कई दुर्लभ और उच्च मूल्य की प्रजातियों के विकास के लिए अत्यंत उपयुक्त है |
इसके अलावा, टिशू कल्चर प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. दास ने बताया कि अनुसंधान केंद्र आर्किड की दुर्लभ प्रजातियों का संरक्षण करने और उनकी बड़े पैमाने पर खेती को बढ़ावा देने के लिए टिशू कल्चर तकनीक का भी उपयोग कर रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से आर्किड के पौधों की संख्या को तेजी से बढ़ाया जा सकता है, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे प्राप्त होते हैं।
माननीय राज्यपाल ने अनुसंधान केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है | उन्होंने आर्किड के व्यापारिक अवसरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। राज्यपाल महोदय ने विशेष रूप से केंद्र से किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए आर्किड उत्पादन को और अधिक बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की दिशा मे कार्य करने की बात कही है | इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र किसानों के उत्पादों के बड़े पैमाने पर मार्केटिंग के लिए अवसर विकसित करे, ताकि स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में पहुंचाया जा सके साथ ही किसानों को आर्किड उत्पादन में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने पर भी उन्होने जोर दिया है |